You are currently viewing Right To Education act 2009
Right To Education

भारत में बढ़ते असाक्षरता को देखते हुए भारत के संविधान सत्र 2009 में RTE act 2009 को लाया गया जिसका उद्देश्य भारत में साक्षरता को बढ़ावा देना था जिसके लिए सरकार ने गरीब के हर बच्चे को निशुल्क शिक्षा देने के उद्देश्य से और भारत में कोई भी शिक्षा से वंचित नहीं रहे इस उद्देश्य के साथ Right To Education act 2009 को लाया गया

RTE का पूरा नाम क्या है

RTE act 2009 Education में RTE को इंग्लिश में Right To Education है और जिसे हिंदी में शिक्षा का अधिकार कहते है शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में लाया गया। 4 अगस्त 2009 को भारत की सांसद में पारित किया गया जिसे 1 अप्रैल 2010 को लागू किया गया.

RTR act 2009 शिक्षा का अधिकार अधिनियम में 6 से 14 वर्ष के बच्चो को नि:शुल्क शिक्षा देने के प्रावधान है RTE act 2009 के तहत 6 से 14 वर्ष नजदीकी प्राइवेट स्कूलों में कुछ शीट होती है जिसमे RTE act 2009 के अंतर्गत आने वाले छात्रों को शिक्षा प्रदान किया जाता है RTE act 2009 अधिनियम में प्राइवेट स्कूलों में 25 प्रतिशत छात्रों को शिक्षा प्रदान किया जाता हैं

RTE act 2009 का क्या महत्व है

  1. RTE act 2009 के तहत छात्रों को नि: शुल्क शिक्षा प्रदान किया जाना
  2. प्राइवेट स्कूलों को 6 से 14 वर्ष वाले छात्रों को 25 प्रतिशत RTE act 2009 अधिनियम के तहत प्रवेश दिया जाना है
  3. RTE act 2009 अधिनियम में 6 से 14 छात्रों को शिक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार और राज्य सरकार की होती है
  4. छात्रों को मानसिक और शारीरिक तनाव को रोकने का नियम भी होता है

 

RTE में प्रवेश लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. बच्चे (छात्रों) का पास्टपोर्ट साइज फोटो
  2. बच्चे (छात्रों) का जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए
  3. बच्चे (छात्रों) के माता पिता का राजस्व विभाग द्वारा जारी प्रमाण पत्र होना चाहिए
  4. बच्चे का समग्र आईडी होना चाहिए
  5. बच्चे का राशन कार्ड में नाम हो जरूरी है
  6. बच्चा जाति अरक्षण में आता है तो उसका जाति प्रमाण पत्र बना होना चाहिए
  7. बच्चे का आधार कार्ड होना जरूरी है
  8. माता पिता का पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस मतदाता पहचान पत्र राशन कार्ड पासपोर्ट

RTE act 2009 में आवेदन कैसे करे

राज्य सरकार ने RTE act 2009 के फॉर्म को ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से भरने का एक अच्छा और सरल माध्यम बनाया है जिसके माध्यम से छात्रों के माता पिता ऑनलाइन के माध्यम से फॉर्म को आसानी से भरवा सकते है इसके लिए उन्हें ज्यादा परेशान होने की भी जरूरत नहीं होती क्योगी अब शहर गांव कस्बो में ऑनलाइन की दुकान हो गई जिसके माध्यम से RTE act 2009 को आसानी से भरा जा सकता है

RTE act 2009 में होता है लॉटरी सिस्टम

राज्य सरकार ने RTE act 2009 के प्रवेश में लॉटरी सिस्टम बनाया गया है जिसम पंजीयन होने के बाद निजी स्कूलों में लॉटरी के माध्यम से बच्चो का चयन किया जाता है RTE act 2009 में लॉटरी के माध्यम से बच्चे का अल्लोत्मेंट अलॉट किया जाता है जिसके माध्यम से निजी स्कूलों में बच्चे का प्रवेश लिया जाता है

Leave a Reply