Computer Training Center
व्यक्ति को Computer Training Center के माध्यम से अच्छी शिक्षा प्रदान करना है । Computer आज के प्रतियोगी युग की आवश्यकता है । इसी आवश्यकता को पूरा करने के लिये Computer Training Center को स्थापित करना । Computer Training Center की स्थापना से छात्रों को शिक्षा के साथ साथ छात्रों को छोटा रोजगार भी प्रदान कर सकते है । कम्प्यूटर के माध्यम से किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है । कम्प्यूटर एक शिक्षा का माध्यम है ।
Computer Training Center में शिक्षा का प्रकार
- छात्रों को Computer Training Center में कंप्यूटर के बेसिक को सिखाया जाता है जिसमे छात्रों को कंप्यूटर की पूरी जानकारी बताई जाती है
- Computer Training Center में टैली कोर्स का बहुत लोकप्रिय मन जाता है जो की छात्रों को रोजगार के अवसर प्रदान करता है आज को दौर में टैली सिखने की छात्रों में रूचि देखि जा सकती है
- Computer Training Center में नेटवर्किंग भी सिखाई जाती है जिसमे छात्रों को सीखना बहुत ही पसंदीदा देखा जा रहा है
Computer Training Center खोलने में सामग्री
स्थान : Computer Training Center के लिए सबसे आवश्यक बात यह है कि जहां कम्प्यूटर सेन्टर खोलना है उस जगह का वातावरण कैसा है । क्योकि इसमें सबसे ज्यादा स्थान का प्रभाव पड़ता है । Computer Training Center के लिए सबसे अच्छा स्थान होना । Computer Training Center मे आने वाले बच्चो पर प्रभाव डालता है Computer Training Center के स्थान ऐसा होना चाहिए । जहां लोगो का आना जाना ज्यादा से ज्यादा होता है । क्योकि जहां लोग ज्यादा आते है । वहां सेन्टर खोलने पर बच्चे सीखने ज्यादा आएगे । और बाजार के बीच मे सेन्टर होने पर पब्लीसिटी का ज्यादा जरूरत नही पड़ेगी ।
Computer Training Center का स्थान ऐसा हो । जहां Computer Training Center कम हो जहां लोगो को इसकी आवश्यकता हो Computer Training Center वही अच्छा चल सकता है । जहां उसकी आवश्यकता है जैसे यहां आज जगह जगह पर Computer Training Center चल रहे है । यदि Computer Training Center खोलेगे तो वह Computer Training Center चलने में समस्या आएगी इसलिए उस जगह पर जहां सेन्टर कम है । क्योकि जब वातावरण अच्छा होगा । तभी छात्रों को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान कर सकते है । Computer Training Center के लिए जमीन लेना पड़ता है । या किराये से घर लेकर भी Computer Training Center खोला जा सकता है। जमीन लेकर हम अपना खुद का Computer Training Center खोल सकते है । Computer Training Center कालेज, स्कूल, के पास खोलना चाहिए । जिससे अधिक बच्चे आ सके । ऐसा स्थान होना चाहिए ।
फर्नीचरः Computer Training Center के लिए स्थान के बाद वहां सेन्टर खोलने के लिसे फर्नीचर की आवश्यकता होती है । फर्नीचर अच्छा होना चाहिए । जिससे लोगो को देखने में अच्छा लगे । लोगो का ध्यान आकर्षित कर सके । फर्नीचर से सबसे पहले एक कमरे मे एक तरफ काउन्टर बनवाएगें । फिर जितने कम्प्यूटर रखने है । उस हिसाब अलग अलग केबिन बनवाएगें । जिससे एक कम्प्यूटर मे एक व्यक्ति ही बैठ सके। फिर बीच मे एक गोल टैबिल मे चकौर आकार का कांच लगवा कर उसमे कम्प्यूटर रखेगे । केबिन में अपने लिए अलग कम्प्यूटर रखेगे फर्नीचर बनवाने के बाद कमरे मे रख देगे ।
कम्प्यूटरः Computer Training Center के लिए कम्प्यूटर की आवश्यकता पड़ती है । कम से कम सात या आठ कम्प्यूटर रखेगें। कम्प्यूटर अच्छी कम्पनी का होना चाहिए कम्प्यूटर सैमसंग, कम्पनी का अच्छा होता है । उसकी सर्विस काफी अच्छी होती है ।
इंटरनेट : कंप्यूटर में इंटरनेट चलने से देश-विदेश की जानकारी प्राप्त कर सकते है । कम्प्यूटर सिस्टम अच्छी कम्पनी के होने से कम्प्यूटर अच्छे चलते है । नेट की स्पीड तेज होनी चाहिए । नेटवर्किग बहुत जरूरी है । नेट के द्वारा किसी भी बेवसाइट मे जाकर किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है। कम्प्यूटर मे फैक्स मशीन की भी आवश्यकता पड़ती है । फैक्स मशीन से कभी भी दूर बैठे लोगो से जानकारी प्राप्त कर सकते है। परीक्षा परिणाम पत्र, विजनेश की जानकारी आदि जानकारी फैक्स के द्वारा प्राप्त कर सकते है। कम्प्यूटर भी कई प्रकार के आते है। लेकिन सब कम्प्यूटर के कार्य अलग अलग होते है। सब क्षेत्र के अलग अलग कम्प्यूटर आते है। कम्प्यूटर मे विन्डो एक्स-पी आदि होते है। कम्प्यूटर मे नेट को जुड़ने के बाद दूर बैठे लोगो का चेहरा देख के बात कर सकते है।
मान्यताः Computer Training Center की स्थापना के लिए जरूरी है कि जो संस्था ट्रेनिंग दे रही है। वो किसी व किसी मान्यता प्राप्त संस्था से जुड़ी हो या उसे मान्यता प्राप्त हो । मान्यता प्राप्त संस्था के द्वारा डी.टी.पी एम.एस. आफिस, पीजीडीसी ए, आदि कोर्स का प्रमाण पत्र दे सकते है। जो नौकरी के लिए काम आता है । संस्था द्वारा मान्यता प्राप्त Computer Training Center मे शिक्षकों का शिक्षित होना चाहिए ताकि वह बच्चो को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान कर सके। बिना मान्यता प्राप्त Computer Training Center मे लोग कम जाते है क्योकि अधिकतर लोगो कम्प्यूटर सीखने के बाद उसके बारे मे प्राप्त शिक्षा का प्रमाण पत्र पाना चाहते है। इसलिए Computer Training Center को मान्यता प्राप्त होना जरूरी है।
सुविधाः Computer Training Center मे सब व्यवस्था के यह बात आवश्यक यह है कि छात्रों को क्या क्या सुविधा दे सकते है। सबसे पहले उन्हे अच्छी से अच्छी शिक्षा देने की कोशिश करेगें ताकि उन्हे अच्छा ज्ञान प्राप्त हो सकें । उसके बाद Computer Training Center उन्हो जो नेट की सुविधा चाहते है। उन्हे एक घन्टे के हिसाब से रूपये लेकर उन्हे यह सुविधा भी उपलब्ध करा सकते है। उन्हे बिजली के न होने पर इनवर्टर के माध्यम से उनकी शिक्षा मे कोई रूकावट नही आने देगे । सभी छात्रों को अच्छी शिक्षा देना ही Computer Training Center का उद्देश्य है।
Computer Training Center खोलने से छात्रों को शिक्षा प्रदान कर सकते है। जिस तरह मां सरस्वती की कृपा से छात्रों को शिक्षा प्राप्त हुई है उस शिक्षा को सब तक पहुंचा सकते है। इससे पैसा भी कमा सकते है ओर छात्रों को शिक्षित बना सकते है। छात्रों को रोजगार दिला सकते है।