You are currently viewing PM Vishwakarma
PM Vishwakarma
Short Details : PM Vishwakarma : प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत 18 प्रकार के पारम्परिक व्यवसाय के लिए सरकार द्वारा लोन दिया जायेगा। योजना में सिर्फ शिल्पकारों और कारीगरों को आईडी कार्ड और प्रमाण पत्र दिया जायेगा। जिससे उनको नई पहचान मिलेगी।
Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana

प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना

लुहार । सुनार । मोची । नाई । धोबी । दरजी । कुम्हार । मूर्तिकार । कारपेंटर । मालाकार । राज मिस्त्री । नाव बनाने वाले । अस्त्र बनाने वाले । ताला बनाने वाले । मछली का जाला बनाने वाले । हथौड़ा और टूलकिट निर्माता । डलिया, चटाई, झाड़ू बनाने वाले । पारंपरिक गुड़िया और खिलौना बनाने वाले

प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना क्या है?
प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना केंद्र सरकार की योजना है इसमें पारम्परिक कारीगरों और शिल्पकारों जैसे की लुहार , सुनार , मोची , नाई , धोबी , दरजी , कुम्हार , मूर्तिकार , कारपेंटर , मालाकार , राज मिस्त्री , नाव बनाने वाले , अस्त्र बनाने वाले , ताला बनाने वाले , मछली का जाला बनाने वाले , हथौड़ा और टूलकिट निर्माता , डलिया, चटाई, झाड़ू बनाने वाले , पारंपरिक गुड़िया और खिलौना बनाने वाले आदि को सहयता देकर उनका और उनके परिवार का भविष्य उज्ज्वल रहे इसके लिए केंद्र सरकार प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना है
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में कौन कौन पात्र है?
    • प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए लाभार्थी की उम्र 18 वर्ष पूरी होना चाहिए।
    • लाभार्थी पिछले 5 वर्षो में पीएमईजीपी स्वनिधि एवं मुद्रा लोन योजना के तहत ऋण न लिया होना चाहिए।
    • लाभार्थी के परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
    • योजना में लाभार्थी के परिवार से किसी एक ही व्यक्ति को लाभ मिलेगा।
प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ?
    • योजना में लाभार्थी को पहचान के लिए पहचान पत्र/सर्टिफिकेट मिलेगा।
    • लाभार्थी को योजना में टूल किट के लिए 15000/- का अनुदान राशि दी जायगेगी।
    • योजना में लाभार्थी को 5 दिन का प्रशिक्षण दिया जायगा जिसके दौरान प्रतिदिन 500/- भत्ता दिया जायेगा।
    • योजना में एडवांस प्रशिक्षण भी होगा जो की 15 दिवस का होगा उसमे भी लाभार्थी को 500/- प्रतिदिन भत्ता दिया जायेगा।
प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना में लोन की राशि कितनी मिलेगी?
केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना में लाभार्थी को पहली बार में ऋण सहायता 1 लाख रुपया मिलेगा इसके बाद लाभार्थी को 2 लाभ दूसरी बार में मिलेगा। जिसमे की 1 लाख को 18 महीनो में किस्तों के माध्यम से जमा करना होगा। और जब 2 लाख का ऋण मिलेगा तब 30 महीनो की आसान किस्तों में लाभार्थी को ऋण जमा करना होगा जिसमे की 5 प्रतिशत ब्याज निर्धारित रियायती दर है.
Application Fees
All Candidate 0/-
If you have any doubt about the fees then please read the notification.
                   
Eligibility Details
Aadhar Card, Bank Passbook, Aadhar Link Mobile Number and more qualification read Notification
Usefully Links
Certificate Dwonload Click Here
Registration Click Here
Login Click Here
CSC Login Click Here
Home Page Click Here
Join Channel Whatsapp  Telegram

हमारी बेबसाइड Google पर सर्च करे  

NEELAM COMPUTER टाइप करे

www.neelamcomputer.in

Click Here Click Here Click Here
                   
                   
 

Leave a Reply