Pan Card क्या है Pan Card को भारत सरकार द्वारा बनाया जाता है जिसका कार्य व्यक्ति के आमदनी की जाँच करने का कार्य होता है Pan Card टैक्स भरने के समय मांगे जाने वाला दस्तावेज होता है Pan Card को केवल टैक्स भरने के अलावा भी और पहचान पत्र के लिए बनाया जाता है Pan Card आदमी के पूरे जीवन काल में एक बार ही बनता है और यदि खो जाता है तो ही उसका दुबारा Pan Card बनाया जायेगा लेकिन दो Pan Card जारी नही किया जायेगा। Pan card व्यक्ति का बस नहीं बनता Pan Card बिजनेस, उद्योग, करोबार, विभाग, सरकार, मंत्रालय आदि का भी Pan Card बनता है
Pan Card क्या होता है
Pan Card एक इंग्लिस का शब्द है जिसका इंग्लिश में पूरा नाम Permanent Account Number होता है Pan Card में कुल 10 अंक होते है जिसमे की पहले 5 अंक इंग्लिश में और बीच के 4 अंक नुम्ब्रिकल और लास्ट में एक अंक इंग्लिश का होता है
Pan Card की आवश्यकता क्यों है
व्यक्ति Pan Card का उपयोग टैक्स भरने के लिए करता है टैक्स भरने में Pan Card एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है जिससे की इनकम टैक्स रिटर्न फॉइल की जाती है मतलब टैक्स भरने के काम आता है Pan Card. और बैंक से लोन लेने के लिए भी बहुत मत्वपूर्ण दस्तावेज होता है Pan Card व्यक्ति की पहचान को दर्शाता है Pan Card व्यक्ति के जीवन का एक अंग की तरह है जिससे इंसान की पहचान होती है
कैसे बनता है Pan Card
भारत में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट Pan Card दो प्रकार से बनाया जाता है ऑफलाइन और ऑनलाइन
Pan Card ऑफलाइन : Pan Card में 49A फॉर्म का फॉर्मेट होता है जिससे भरकर और उसमे आवश्यक दस्तावेज को लगाकर Pan Card सेण्टर में जमा किया जाता है ऑफलाइन Pan Card को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को हार्ड कॉपी भेजनी होती है इसके लिए डाक के माधयम से फॉर्म को डार्टमेन्ट में डाक के माध्यम से भेजना होता है
Pan Card ऑनलाइन : Pan Card दो तरह से भनाये जाते है एक वह जो otp के माध्यम से हो दूसरा फिंगर के माध्यम से Pan Card को ग्राहक अपने मोबाइल से या नजदीकी Pan Card सेण्टर जाकर OTP के मध्य से बनवा सकता है जिसमे उसके आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर में OTP आता है जिससे Pan Card बनता है| दूसरा वह जो फिंगर से बनेगा ग्राहक को अपना आधार कार्ड लेखर नजदीकी Pan Card सेण्टर में जाकर आधार कार्ड के माध्यम से फिंगर लगाकर अपना Pan Card बनवा सकता है
कौन बनता है Pan Card
भारत सरकार ने Pan Card बनाने का कार्य दो कम्पनी को सौपा है पहला है NSDL और दूसरा है UTI इनदोनो का कार्य इंसान हो या व्यापार कारोबार संस्था आदि सभी का Pan Card बनाना इनका कार्य होता है है
Pan Card के लिए आवश्यक दस्तावेज
भारत में कई प्रकार से Pan Card बनाये जाते है इसके लिए आवश्यक दस्तावेज होते है
- आधार कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र
- ड्राविंग लाइसेंस
- अंकसूची
- पासबुक
Pan Card हर इंसान को बनवाना चाहिए Pan Card पुरे जीवन के कभी न कभी काम आता ही है और उस समय आपको इसके महत्त्व को समझते है उस वक्त का इंतजार न करे जब आपको इसकी जरुरत हो आप पहले से ही इससे बनवाकर रखे जिससे मौका पड़ने पर इसका उपयोग कर सके और Pan Card से होने वाले लाभ को आप आपने जीवन में उठा सके Pan कार्ड के बहुत से लाभ आपक जीवन में होते है