You are currently viewing History of 24 January
History of 24 January

History of 24 January : 24 जनवरी 2008 से राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाने लगा   आज के दिन इतिहास में बहुत सी घटनाये घाटी है जिनकी जानकारी होना बहुत ही जरुरी है| इतिहास की जानकारी आने वाले प्रतियोगिताओ, परीक्षाओ में काम आ सकती है| इतिहास की जानकारी निम्न है :-

प्रमुख घटनाये:- 

    • 24 जनवरी 1556 को चीन के शानसी प्रांत में भूकंप से आठ लाख से अधिक लोगों की मौत।

    • 24 जनवरी 1826 को पहले भारतीय बैरिस्टर ज्ञानेन्द्र मोहन टैगोर का जन्म हुआ

    • 24 जनवरी 1857 को कलकत्ता विश्वविद्यालय की स्थापना।

    • 24 जनवरी 1859 को 230 मीटर गहराई तक तेल के लिए खोदे गए कुएं से पहली बार तेल निकला गया ।

    • 24 जनवरी 1914 को आज़ाद हिन्द फ़ौज के अधिकारी शाहनवाज़ ख़ान का जन्म हुआ ।

    • 24 जनवरी 1924 को स्वतंत्रता सेनानी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर का जन्म हुआ था।

    • 24 जनवरी 1945 को हिन्दी फ़िल्मों के एक निर्माता-निर्देशक सुभाष घई का जन्म हुआ था।

    • 24 जनवरी 1950 को जन गण मन को भारत के राष्ट्रगान के रूप में स्वीकार किया गया। राजेन्द्र प्रसाद भारतीय गणराज्य के प्रथम राष्ट्रपति निर्वाचित हुए।

    • 24 जनवरी 1951 को प्रेम माथुर कमर्शियल लाइसेंस हासिल करने वाली पहली महिला पायलट बनीं थी ।

    • 24 जनवरी 1952 को बंबई (अब मुंबई) में पहले अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किया गया ।

    • 24 जनवरी 1957 को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कश्मीर का भविष्य तय करने के लिए वहां जनमत संग्रह कराने का अपना आह्वान दोहराया गया ।

    • 24 जनवरी 1965 को भारत के प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने मैसूर (अब कर्नाटक) के जोग में बनी शरावती पन बिजली परियोजना को राष्ट्र को समर्पित किया। इसे उस समय अमेरिका की सहायता से बनी भारत की सबसे बड़ी बिजली परियोजना बताया था।

    • 24 जनवरी 1965 को सर विंस्टन चर्चिल का 90 बरस की आयु में लंदन स्थित अपने घर में निधन हुआ ।

    • 24 जनवरी 1966 को प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक तथा देश के परमाणु कार्यकम के जनक होमी जहांगीर भाभा का निधन। उनका निधन देश के लिए बड़े नुकसान जैसा था।

    • 24 जनवरी 1966 को एयर इंडिया के विमान बोइंग 707 के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 117 लोगों की मौत हुई

    • 24 जनवरी 2004 को मंगल की सतह के अन्वेषण के लिए 2003 के मध्य में भेजा गया रोबोटिक रोवर ‘अपोर्च्यूनिटी’ मंगल ग्रह पर उतरा गया ।

    • 24 जनवरी 2006 को गूगल ने चीन के लिए वहां के सेंसरशिप कानूनों के अनुसार नया सर्च इंजन गूगल.सीएन. बनाने का ऐलान किया था, जिसमें ई-मेल एवं ब्लॉग की सुविधा नहीं की गई थी।

    • 24 जनवरी 2008 को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने की शुरुआत की गई थी ।

    • 24 जनवरी 2009 को भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की दूसरी बॉयपास सर्जरी। इससे पहले 1990 में उनकी बॉयपास सर्जरी और 2003 में एंजियोप्लास्टी हुई थी।

    • 24 जनवरी 1950 में  संविधान सभा ने राजेंद्र प्रसाद को देश का पहला राष्ट्रपति चुना था।
    • 24 जनवरी 1965 को सर विंस्टन चर्चिल का 90 बरस की आयु में लंदन स्थित अपने घर में निधन हुआ ।
    • 24 जनवरी 1966 को प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक तथा देश के परमाणु कार्यकम के जनक होमी जहांगीर भाभा का निधन। उनका निधन देश के लिए बड़े नुकसान जैसा था।
    • 24 जनवरी 1966 को एयर इंडिया के विमान बोइंग 707 के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 117 लोगों की मौत हुई
    • 24 जनवरी 2004 को मंगल की सतह के अन्वेषण के लिए 2003 के मध्य में भेजा गया रोबोटिक रोवर ‘अपोर्च्यूनिटी’ मंगल ग्रह पर उतरा गया ।
    • 24 जनवरी 2006 को गूगल ने चीन के लिए वहां के सेंसरशिप कानूनों के अनुसार नया सर्च इंजन गूगल.सीएन. बनाने का ऐलान किया, जिसमें ई-मेल और ब्लॉग की सुविधा नहीं होगी।
    • 24 जनवरी 2008 को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने की शुरुआत की गई थी ।
    • 24 जनवरी 2009 को भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की दूसरी बॉयपास सर्जरी। इससे पहले 1990 में उनकी बॉयपास सर्जरी और 2003 में एंजियोप्लास्टी हुई थी।
    •  

https://www.amazon.in/General-Knowledge-Quaisher-Hossain-Prashant/dp/9311009857?crid=30HBZ30LTPJVO&keywords=gk+book+2024&qid=1704526375&s=books&sprefix=gk+book%2Cstripbooks%2C361&sr=1-8&linkCode=ll1&tag=9575082381-21&linkId=dcc39465def21c67146e04228fc113d9&language=en_IN&ref_=as_li_ss_tl
https://www.amazon.in/General-Knowledge-Quaisher-Hossain-Prashant/dp/9311009857?crid=30HBZ30LTPJVO&keywords=gk+book+2024&qid=1704526375&s=books&sprefix=gk+book%2Cstripbooks%2C361&sr=1-8&linkCode=ll1&tag=9575082381-21&linkId=dcc39465def21c67146e04228fc113d9&language=en_IN&ref_=as_li_ss_tl
https://www.amazon.in/General-Knowledge-Quaisher-Hossain-Prashant/dp/9311009857?crid=30HBZ30LTPJVO&keywords=gk+book+2024&qid=1704526375&s=books&sprefix=gk+book%2Cstripbooks%2C361&sr=1-8&linkCode=ll1&tag=9575082381-21&linkId=dcc39465def21c67146e04228fc113d9&language=en_IN&ref_=as_li_ss_tl

Leave a Reply